Safalta Ka Mantra Success Quotes In Hindi These Things Distract You From Goal

Date:


Success Mantra: सफलता और असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. सफलता की राह आसान नहीं होती है. यह किसी भी व्यक्ति की कोशिश, लगन और मेहनत पर निर्भर करता है कि वो कितना सफल हो सकता और कितना असफल. सकारात्मक दृष्टिकोण विपरीत परिस्थितियों में भी हौसला देता है. 

कभी-कभी लाख कोशिशों के बावजूद लोग अक्सर लक्ष्य के करीब आकर भटक जाते हैं. आइए जानते हैं कि कौन सी बातें सफलता की राह में बाधा बनती हैं और किन बातों का ध्यान रखकर फोकस बनाए रखा जा सकता है.

आत्मसमर्पण की कमी

सफलता प्राप्त करने की पहली शर्त यह है कि आप अपने लक्ष्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहें. अगर आपके अंदर आत्मसमर्पण की कमी है और अपने लक्ष्य को लेकर आप आपमें उत्साह नहीं है, तो आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं. आपको पता ही नहीं चलेगा कि आप किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में आपको अपने लक्ष्य के प्रति काम करने में कठिनाई महसूस हो सकती है.

प्रयास में कमी

सिर्फ बड़े-बड़े लक्ष्य बनाने का कोई मतलब नहीं जब तक कि आप उसे प्राप्त करने के लिए पूरे मन से प्रयास ना करें. सफलता तभी मिलती है जब आप उसे प्राप्त करने के लिए अपने कदम बढ़ाएं. अगर आप अपने लक्ष्य के प्रति योजना बनाकर सही कदम नहीं उठाते हैं तो बहुत संभव है कि आप भटक जाएं. सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना बहुत जरूरी है.

काम को टालना 

काम को टालने की आदत आपके लक्ष्य प्राप्त करने में एक बड़ी बाधा बन सकती है. टालने की आदत से आप किसी भी कार्य को करने में कठिनाई महसूस कर सकते हैं. काम को टालने की आदत से व्यक्ति में तनाव,चिंता बढ़ती है और उसे दुख का सामना करना पड़ता है. इस एक आदत की वजह से लक्ष्य करीब आने की बजाय दूर चला जाता है.

असफलता का भय

असफलता का भय भी लक्ष्य के प्रति आपके समर्पण की भावना को कमजोर करता है. हमेशा यह बात याद रखें कि हर असफलता से कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है. अगर आपको राह में असफलता मिलती है तो इससे घबराएं नहीं, बल्कि इसे अपने लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ने का एक कदम मात्र ही मानें. असफलता से मिली हुई सीख हमें सफलता के और  करीब ले जाती है.

ये भी पढ़ें

इस साल 3 बार बदलेगी शनि की चाल, इन लोगों को साढ़ेसाती और शनि दोष से मिलेगी राहत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Just in

‘एंग्री यंग मैन’ विशाल का रोमांच पैदा करने वाला ‘हाई एक्शन...

0
Rathnam Movie Review: साउथ की फिल्मों में ‘एक्शन’ चरम पर होता है. सिनेमा के शौकीनों का एक बड़ा तबका साउथ की फिल्में सिर्फ...

भुला दिए गये इतिहास के अंश को पेश करती है, ‘रजाकार’,...

0
नई दिल्ली. बड़े-बड़े स्वतंत्रता सैनिनियों ने संघर्ष कर देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन आज़ादी के बाद एक रियासत...

जंगल में अस्तित्व के लिए दंगल, कहानी पुरानी, तड़का नया –...

0
Tamil movie Rooban Review: मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा ने शुक्रवार 19 अप्रैल को कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं की हैं. इन क्षेत्रीय...

More like this
Related